श्यामपुर से बांकुड़ा मोड़ के बीच ओवर ब्रिज का रास्ता बेहाल
दुर्गापुर -श्यामपुर से बांकुड़ा मोड़ के बीच ब्रिज के ऊपर फिर से गड्ढा बन गई है. पानी का जमाव हो गया है. रड निकल आई है. पानी के चलते रड दिखाई नहीं पड़ रहा है. पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, गाड़ी चलाने वाले लोगों को भी गड्ढे होने के कारण काफी समस्या हो रही है. पानी जमाव तथा गड्ढा होने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. रास्ते चलने वाले लोगों में शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि बरसात का पानी जम जाने के कारण गड्ढे पता नहीं चल पा रहा है, साइकिल चलाने वाले तथा गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है, बगल में ही एक नए ब्रिज बनाया जा रहा है. जिसके चलते और भी परेशानियाँ हो रही है. इलाके के विधायक, पार्षद सब कुछ देखते हुए भी चुपचाप बैठे हुए हैं. कोई उद्योग उन लोगों की तरफ से नहीं ली जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के विधायक और पार्षद को बहुत बार ही कहा गया है. मगर कहते हैं कि हो जाएगा. रास्ते से बहुत सारे स्कूल के बच्चे भी आवागमन करते हैं. जिनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नया ब्रिज भी कब तक बनकर तैयार होगा यह भी पता नहीं चल पा रहा है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

