यास तूफान को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी ने बंद किया काम, बीसीसीएल प्रबंधन फूल अलर्ट पर
लोयाबाद-यास तूफान को लेकर लोयाबाद, बाँसजोड़ा व कनकनी कोलियरी प्रबंधन अलर्ट पर है।तीनों कोलियरियों में तूफान से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है।कोलियरी प्रबंधन द्वारा हर कोलियरी में कंट्रोल रूम बनाया गया है।कंट्रोल रूम में तीनों शिफ्ट में तूफान से सुरक्षा के मद्देनजर एक एक अफसर तैनात किया गया है। विषम परिस्थिति से निपटने के लिए इलेक्ट्रिकल विभाग व सेफ्टी विभाग को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।
डेको आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपना काम बंद किया
याश तूफान से सुरक्षा के मद्देनजर बाँसजोड़ा में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपना काम दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। कंपनी के साइट इंचार्ज चंद्रमा सिंह ने बताया कि याश तूफान को लेकर कंपनी का काम बुधवार और गुरुवार को बंद रहेगा।इसकी सूचना कंपनी के कर्मियों को दे दी गई है। तूफान को लेकर ऐतिहात के तौर पर कंपनी प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। दो दिन बाद कंपनी का काम पुन: पहले की तरह शुरू हो जाएगा।
मशीनो को सेफ जोन में रखा गया है
बाँसजोड़ा व कनकनी परियोजना में सुरक्षा के मद्देनजर मशीनो को हाईवाल से बाहर सेफ जोन में रखा गया है ताकि तूफान से मशीनो को नुकसान नहीं पहुँचे।कनकनी कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि याश तूफान से निपटने के लिए बीसीसीएल के सेफ्टी विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। कनकनी में चल रहे परियोजना में विशेषकर सेफ्टी का ध्यान रखा जा रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View