बीसीसीएल एरिया 05 में चलने वाली आउटसोर्सिंग कंपनीं की दोहरी मंशा नहीं चलेगी:-महामंत्री
लोयाबाद। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ एरिया पाँच कि एक बैठक रविवार को लोयाबाद रेलवे स्टेशन ग्राउंड में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता बिट्टू कुमार राय ने की
बैठक की अध्यक्षता एरिया सचिव (असंगठित) बिट्टू कुमार राय कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री ए के झा उपस्थित थे। बैठक में नेताद्वय ने एरिया 5 में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियो को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यहाँ के रैयत बिस्थापित एवं स्थानीय लोगों को दरकिनार कर, बिना उनको उचित मुआवजा दिए, बिना स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए कंपनी अपना काम नहीं चला सकती। कंपनी कि ये मंशा फुट डालो राज करो कि नीति अब नहीं चलने वाली है, कंपनी यहाँ आ कर दोहरी मंशा से अपना काम आसानी से निकाल लेती है जो कि अब यहाँ नहीं चलने वाली। संघ स्थानीय लोगों को उनका हक-अधिकार और रोजगार दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है, अगर आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा तो उससे हमारा संघ पीछे नहीं हटेगा।
बैठक में मौजूद लोग
रामप्रीत यादव, रवि चौबे, विशाल पासवान, सोहैल अंसारी, मो० अजहर अली, अरबाज खान,संतोष यादव, जीतन बाउरी, आकाश बाउरी, बीपीन रजवार, विशाल चौधरी, आशिक अली, मो० शहनवाज, मंतोष, रेखा देवी, रूना देवी आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View