चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक बैठक का आयोजन
रानीगंज। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित वार्षिक बैठक का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में चैंबर के महासचिव उज्जवल मंडल ने पूरे वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्षता वक्तव्य में अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि बहुत ही विपरीत परिस्थिति में इस वर्ष चैंबर को चलाना पड़ा है।
कोविड-19 अर्थात कोरोना के इस वर्तमान परिस्थिति में हम लोगों ने पहला प्रयास किया नगर वासियों को इस महामारी से सुरक्षा प्रदान करने, जागरूक करने के साथ-साथ व्यवसाई बंधुओं का इस महामारी की वजह से होने वाली कठिनाइयों का दूर करने का प्रयास किया है । इस मौके परचैंबर के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने मेधावी छात्र सागर शाह को आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि हमेशा से रानीगंज चैंबर व्यवसायियों के साथ-साथ समाज के अन्य क्षेत्रों में भी अपने हम भूमिका निभाते आ रही है। दूसरी ओर सदस्यों ने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के विभिन्न आयाम को लेकर प्रश्न भी उठाए और उसका निदान भी किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View