ग्राम पंचायत झापा में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का सम्मान समारोह सह कार्यशाला का आयोजन

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झापा के पंचायत सचिवालय झापा में मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में झापा पंचायत के सभी 07 प्राथमिक /मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन झापा संकुल साधन सेवी प्रभाकर अंबुधी ने किया, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने उपस्थित सभी अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष से अपील किया कि आप एक जिम्मेवार पद पर चयनित किए गए है, बहुत बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर जनता ने दी है। विद्यालय को विकास करना या फिर विद्यालय को पीछे ले जाना आपके हाथ में है। आप सचिव के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। प्रभाकर अंबुधी ने भी उपस्थित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष गण को तकनीकी चीजों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह ऊंच विद्यालय झापा बिशनपुर के वरीय शिक्षक शौकत अली अंसारी, मध्य विद्यालय झापा के सचिव शोएब अकरम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा छत्रपूरा के सचिव सविता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेढना के सचिव कांत शेखर, प्राथमिक विद्यालय बेंदूवारा के सचिव गणेश प्रसाद साव, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ब्रजादास लखवार के सचिव राखी देवी सहित झापा पंचायत के सभी 07विद्यालयों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन ग्रामपंचायत झापा के शिक्षा समिति के सभापति रामबृक्ष राणा ने किया।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।