कोयला नगर स्थित परेड ग्राउंड में सीआईएसएफ के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन
धनबाद: रविवार को कोयला नगर स्थित परेड ग्राउंड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने परेड की सलामी ली।
सीआईएसएफ ने अपना दक्ष साबित करते हुए सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है -धनबाद उपायुक्त
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद उपायुक्त थे। उपायुक्त ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक उदारीकरण एवं वैश्वीकरण के दौर में भी अपने को पूर्णतः व्यवसायिक रूप से दक्ष साबित करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।औद्योगिक सुरक्षा के लिए गठित इस बल ने विकास के नए आयाम प्राप्त किए हैं।नई तकनीक को अपनाते हुए सुरक्षा एवं संरक्षण करना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की विशेषता है।।
उपायुक्त ने कहा कि बल द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को सुरक्षा परामर्श भी उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में इसके द्वारा करीब 361 से अधिक इकाइयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।वर्ष 2009 से बल को सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठान के अतिरिक्त प्राइवेट क्षेत्र के प्रतिष्ठान की सुरक्षा की भी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।स्थाई तैनाती के साथ बल द्वारा आपात स्थिति में देश की सेवा की जाती रही है।विशेष रूप से सिविल क्षेत्र में कार्य दक्षता हासिल करने के कारण इसकी विशेष मांग चुनाव कर्तव्यों के लिए होती है।
संबोधन के समापन पर उपायुक्त ने बल सदस्यों से कहा कि आप सभी का कठोर परिश्रम निश्चित रूप से बल को यश एवं कृति की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएगा। बल सदस्य अनुचित कार्यों में कदापि लिप्त ना हो। साथ ही ड्यूटी के दौरान दृढ़ रहकर स्वभाव से विनम्र बने रहे।
साथ ही बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आर. एस. महापात्रा, यु. दास, एचओडी, आईडी, बीसीसीएल, कल्याण जी प्रसाद, महाप्रबंधक, जितेन्द्र मलिक, महाप्रबंधक, पी. चन्द्रा, महाप्रबंधक, पी.के. दूबे, महाप्रबंधक, सुबोध प्रसाद, महाप्रबंधक, एम.एल प्रजापति, महाप्रबंधक, सुरेन्द्र कुमार, उप कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ, बी.पी. सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट आरपीएफ को उपायुक्त ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस समारोह में सीआईएसएफ़ बीसीसीएल इकाई प्रमुख पी. रामन, उप महानिरीक्षक, बी.आर. ढाका, कमाण्डेन्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

