सदाफलदेव जी के पांडवेश्वर आश्रम में वैदिक महायज्ञ का आयोजन
पांडवेश्वर। सदाफल देव आश्रम पांडवेश्वर में बुधवार को विश्व शान्ति और कोरोना वायरस का प्रभाव नष्ट करने के लिए वेदिक महा यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आश्रम उपदेष्टा गणेश बरनबाल एवं आश्रम व्यवस्थापक आदित्य विश्वकर्मा ने बताया कि विहंगम योग के वेदिक महायज्ञ द्वारा करोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है ।
साथ ही विहंगम योग के ध्यान से मन में शान्ति आत्मा में आन्नद की अनुभूति और अनन्त: परमात्मा की प्राप्ति होती है , उन्होंने कहा कि दस मिनट के ध्यान से जीवन में अद्भुत परिवर्तन होने लगता है, के आयोजन में सदगुरु के भक्त शिष्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिसमें सुप्रियो साव , विमान दास ,ओमप्रकाश ,तथा छेदी लाल प्रजापति तथा सदगुरु के अनेकों भक्त शिष्य प्रेमी जन शामिल हूए , निधां आश्रम से पधारे कृष्णा जी द्वारा वेदिक हवन हुआ” और भण्डारा के साथ वैदिक यज्ञ का समापन हुआ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						