स्वर्गीय अजहर खान मेमेरियाल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन
कुल्टी। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस व युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से इंदिरा गाँधी कालोनी स्थित फुटबॉल मैदान में संध्या 5 बजे स्वर्गीय अजहर खान मेमेरियाल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय, युवा अध्यक्ष विमान दत्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंद्राणी मिश्रा, वार्ड संख्या 63 पार्षद सलीम अख्तर अंसारी, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष बाबू दत्ता, पार्षद वकील दास, पार्षद अशोक पासवान, पूर्व एमएमआईसी मीर हाशिम, पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, बुम्बा दा समेत अन्य गणमान्यों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया। उदघाटन के पूर्व स्वर्गीय अजहर खान की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों गरीब तकबे के लोगों में तिरपाल वितरण किया गया साथ ही मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। खेल का शुभारंभ मैच दुर्गापुर बॉयज बनाम ब्लू स्टार पंचेत टीम के बीच खेला गया। मौके पर भोलू खान, सोढ़ी सिंह, अरमान खान, मो.सदाब, मो. शहनवाज, मो. शाकिब, मो. आफताब, मो. राजू खान समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View