प्रखंड के ताजपुर में जलसे का आयोजन, समाज को शिक्षित करें, खुलेगा विकास का द्वार -बाबू खान
चौपारण प्रखंड के जीटी रोड ताजपुर में संचालित मदरसा अलेहसुन्त गरीब नवाज के संस्थापक सह सचिव उजैर खान उर्फ बाबु खान के द्वारा जलसे का आयोजन किया गया। जलसे का सदारत पीर ऐनुद्दीन चिश्ती किया। पीर ने कहा कि आज मुस्लिम समाज को शिक्षित करना सबसे बड़ी काम है। अल्लाह ऐसे लोगो को बरकत देगी। कहा बाबू खान ने भी समाज के बच्चो को शिक्षा देने के लिए निःशुल्क अलेहसुन्त मदरसा गरीब नवाज का संचालन कर रहे है। समाज को जब शिक्षित बच्चे मिलेंगे तो विकास का द्वार खुलेगा, पाक कुरान भी समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने को कहता है। जब समाज शिक्षित होगा तो बुराइया तथा अंधविश्वास भी खत्म होगी। संस्थापक सह सचिव उजैर खान ने भी कहा कि सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए समाज को शिक्षित करना होगा, समाज में शिक्षा, जागरूकता के लिए ही मदरसा का संचालन की जा रही है। कहा दहेज प्रथा सहित समाज की कुरीतियों और बुराइयों को शिक्षित समाज ही समाप्त कर सकता है। जलसे में मदरसा के हाफिज सलीम जावेद, आसिफ सादिक, मौलाना फजैल, मौलाना सेराज, हाफिज कौसर, मौलाना कारी दाऊद, असलम रज़ा, हाफिज मोजाहिद, हाफिज इजाज, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलवी अख्तर, मौलाना अहमद रज़ा, मौलवी इम्तियाज, हाफिज लाल मोहम्मद, हाफिज जावेद सहित विभिन्न मस्जिदों के इमाम, अकीदतमंद उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View