रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा ऑनलाइन ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ४०० छात्रों ने लिया हिस्सा
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स और रानीगंज कलाकार संघ द्वारा श्याम सुंदर रवींद्र कुमार भरतिया फाउंडेशन के सहयोग से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 4 समूहों में कुल 17 पुरस्कार दिए गए । पूरे भारत से लगभग 400 छात्रों ने ऑनलाइन ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप कुमार सिन्हा, प्राचार्य एस के एस पब्लिक स्कूल। गेस्ट ऑफ ऑनर सूर्य शंकर रॉय, वाइस प्रिंसिपल पुरव इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुर गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्ण शशि रॉय, प्रशासक, बोरो II एएमसी विशेष अतिथि प्रसेनजीत बसाक, ओसी ट्रैफिक ज्यादा पारा दुर्गापुर सुब्रत शाह, वस्त्र डिजाइनर, हमारे न्यायाधीश आरसीसी के सलाहकार आर के कयाली बी के खेतान आर पी खेतान आरसीसी के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया आरसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान सहित अन्य रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्थित थे।

Copyright protected