एकड़ा आदर्श नगर के समीप जंगल से एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद
लोयाबाद पुलिस ने सोमवार की शाम एकड़ा आदर्श नगर के समीप जंगल से एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है ।पुलिस उक्त मोटरसाइकिल को वहाँ से उठाकर लोयाबाद थाना ले आई ।
बताया जाता है कि ब्लू रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका रजीस्ट्रेशन संख्या जेएच 10 ए भी 0408 है, उसे एक गड्ढे में झाड़ियों में छुपाकर रखा हुआ था । मोटरसाइकिल में लाॅक भी नहीं लगा हुआ था । स्थानीय ग्रामीणों ने जब लावारिस मोटरसाइकिल को देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी ।जिसके बाद पुलिस मोटरसाइकिल को थाने ले आई ।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा कहीं से मोटरसाइकिल चुरा कर यहाँ छुपाया गया होगा । रात में अपराधी मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने की फिराक में होंगे । ऑनलाइन चेक करने पर मोटरसाइकिल किसी गौतम दास बाउरी की बताई जा रही है ।
लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह ने इस संबंध में कहा कि मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में पाया गया है इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है । संभवतः मोटरसाइकिल चोरी की हो सकती हैं ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View