दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत दो घायल
रानीगंज। सुबह लगभग 10:00 बजे नगर निगम के 93 नंबर वार्ड के तार बंगला अंचल में पाइप लाइन का काम करते वक्त कर्मियों पर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई , दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती की गई है। मृतक का नाम बाबला बावरी 35 है। सूत्रों के मुताबिक इस मोहल्ले में पानी के पाइप लाइन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रही थी। उस दरमियान दीवार गिरने से कार्यरत तीनों कर्मी इस दीवार के चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों व्यक्ति को निकाला गया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाते ही रानीगंज बोरो के प्रशासक पूर्ण शशि राय घटनास्थल पर पहुँचे। आक्रोशीत धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को विश्वास में लेते हुए कहा कि मृतक के साथ हम लोग हैं । आश्वासन के बाद लोग आंदोलन समाप्त किया। लेकिन उक्त मकान मालिक के विरोध में बोरो प्रशासक ने आरोप पत्र दाखिल किया है । इसकी जाँच की अनुमति दी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View