मनाली छुट्टी बिताने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक
मनाली, हिमाचल प्रदेश राज्य में समुद्र स्तर से 1950 मी0 की ऊंचाई पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह सभी मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद होती है।
यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ पर्यटक सबसे ज्यादा आते है। मनाली, कुल्लु जिले का एक हिस्सा है, जो हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है।
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, मनाली का नाम मनु से उत्पन्न हुआ है । जिन्हे सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रहमा ने बनाया था।
यहाँ वसिष्ठ मुनि की आश्रम है । यहाँ गर्म कुण्ड है । जिस में नहा के सभी अपने शरीर की शुद्धि करते हैं । माना जाता है कि जो भी इस गर्म कुंड में नहाते है , उस के सारे शरीर की सारे चर्म रोग संबंधित बीमारी दूर हो जाता है ।
मनाली के आस-पास बहुत सारे घुमने लायक़ जगहें हैं। सिलोंग घाटी, रोहतांग पास जैसे खूबसूरत जगह इस के आगे हैं , जो लोग यहाँ आते हैं इधर भी जरूर जाते हैं।
Copyright protected