पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना से एक की मौत ,77 नए संक्रमित मरीज मिले

बर्द्धमान समाचार। पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या विस्फोटक होती जा रही है दिन-प्रतिदिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।

पूर्व बर्द्धमान जिले में सोमवार को 77 नए संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है । गत 24 घंटा के अंदर एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है । जिले में अब तक मौत का आंकड़ा 23 तक पहुँच चुकी है।

जिले में नए कोरोना संक्रमित में बर्द्धमान नगर निगम इलाके के 49, बर्द्धमान 1 ब्लॉक के 3 , बर्द्धमान 2 ब्लॉक के एक , भातार गल्सी, कालना, ब्लॉक के एक एक , काल ना दो ब्लॉक के तीन, कालना नगर निगम इलाके के पाँच, खंडाघोष , मंतेश्वर, रायना जमालपुर ब्लॉक के एक एक लोग संक्रमित हुए हैं। जिला प्रशासन के बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमितों. में 355 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

हालांकि 702 मरीजों की इस महामारी की जकड़न से आजाद होने के बाद छुट्टी की जा चुकी है। जिले में अभी तक 538 संक्रमित मरीजों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। जबकि होम क्वॉरेंटाइन में 2319 लोगों को रखा गया है। परिस्थिति को गंभीरता से देखते हुए जिला प्रशासन ने फिर से बर्द्धमान में लॉकडाउन का निर्णय ले सकता है। इस मुद्दे पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाई है।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अगस्त 4th, 2020 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।