गणेश पूजा की चंदा को लेकर चली गोली कांड में एक गिरफ्तार
मुख्य आरोपी अब भी फरार
दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के डी सेक्टर मार्केट में गुरुवार की देर रात गणेश पूजा का चंदा को लेकर को दुकानदार साथ मारपीट, तोड़फोड़ एवं गोली कांड घटना में पुलिस ने सत्यजीत सरकार को गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जहाँ आरोपी की जमानत पर सुनाई करते हुए अदालत के न्यायाधीश ने जमानत खारिज कर जेल हिरासत पर भेज दिया ।
पुलिस को आरोपी के पास से नाईन एमएम पिस्तौल और अठारह राउंड गोली बरामद किया है । घटना का मुख्य आरोपी नाडु और मनु की पुलिस तलाश कर रही है ।
बातें दें कि ए जोन के डी सेक्टर मार्केट में गुरुवार के रात एक नया क्लब के लोगों ने अनिल चौधरी के दुकान में गणेश पूजा के चंदा को लेकर विवाद हुए जिसके बाद क्लब के लोगों ने मारपीट शुरू करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की साथ ही छह से सात राउंड गोली फायरिंग करने के बाद लोग फरार हो गए । घटना में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया था ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View