मुहर्रम की दशवी तारीख पर जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से नुकली गई ताजिया
झरिया। शुक्रवार को मुहर्रम की दशवी तारीख पर जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से ताजिया निकाला गया। इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कम जगहों पर ताजिये रखे गए।
मुहर्रम की दसवीं तारीख को निकलने वाले जुलूस और अखाड़ा निकालने की इजाजत नहीं दी गई, जिस कारण सादगी ओर शांतिपूर्ण तरीके से कोरोना का पालन करते हुए ताजिया निकाला गया । चाहर मोहाल कब्रिस्तान कमिटी द्वारा बरारी कर्बला जेलगोरा को सजाया गया तथा रोजेदारों के लिए शर्बत ओर पानी कि व्यवस्था कि गयी । विभिन्न जगहों से आये हुए ताजिया को बरारी कर्बला जेलगोरा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कुछ जगहों पर मुहर्रम की सातवीं तारीख को ताजिये रखे गए थे। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोरा न. 7, बरारी, रमजानपुर, शालीमार, जोरापोखर न. एक, जामाडोबा बड़कीटांड, फुसबंगला, भागा, जीतपुर आदि इमामबाड़ा पास से ताजिये निकाली गई ।
कर्बला की जंग का जिक्र कर हजरत इमाम हुसैन को याद किया। जुलूस और अखाड़ा नहीं निकलने से लोगों में मायूसी देखी गई। इस मौके पर रमजानपुर कमिटी के द्वारा जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को सम्मानित किया गया । जोरापोखर पहला नंबर में बेलाल खान के सहयोग और देख-रेख में ताजिया निकाली गई। थाना प्रभारी राजदेव सिंह के नेतृत्व में सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी ।
मौके पर चहार मोहाल कब्रिस्तान मस्जिद कमिटी बरारी के दारा अंसारी, फरीद मास्टर, आफताब, शमशाद हुसैन, इरशाद अंसारी, साजिद अंसारी का सराहनीय योगदान रहा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View