रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से महावीर ग्राम समिति के मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई
रानीगंज। रामनवमी के शुभ अवसर पर आज शाम विश्व हिंदू परिषद की ओर से महावीर ग्राम समिति के मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में जहाँ भक्तगण जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्वरूप के झांकियाँ इस शोभायात्रा में शामिल था।
विश्व हिंदू परिषद के घोषणा के मुताबिक शाम 3:00 बजे रानीगंज के विभिन्न मुहल्लों से अपने झांकियों को लेकर सीताराम जी भवन एवं महावीर ब्याम समिति के प्रांगण में सम्मिलित हुए। भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीता एवं भक्त हनुमान का रथ सजा था। उनके वक्त के साथ-साथ राम भक्तों का रथ और लोक प्रिय मित्र पुरुलिया के छाव का प्रिवेसन की जा रही थी। राम भक्तों की भीड़ में मानव पूरे शहर को राम भक्त बना दिया जय श्रीराम के नारे के साथ गूंज रहा था पूरा शहर। विश्व हिंदू परिषद रानियन शाखा के अध्यक्ष मनोज सराफ ने बताया कि पूरी तरह से विधि व्यवस्था के नियमों का पालन करते हुए रामनवमी के इस अवसर पर रानीगंज के सभी वार्ड से भक्तगण यहाँ अपने टोली के साथ पहुँचे हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View