पंचम दोल के अवसर पर गोसाई महाप्रभु के वार्षिक पूजा में प्रसाद ग्रहण की उमड़ी भीड़
नबोग्राम पंचायत के जोवालभंगा गाँव में स्थित गोसाई महाप्रभु के वार्षिक अनुष्ठान में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।पंचम दोल के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में आस-पास समेत दूर-दराज के महिला पुरुष युवक उपस्थित होकर पूजा में भाग लेने के साथ भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया ।
पूजा कमिटी के खोकन मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होली होली उत्सव के पाँचवें दिन वार्षिक पूजा का आयोजन होता है और बिना राजनीति के इस पूजा में सभी लोग शामिल होते है , और प्रसाद ग्रहण करते है वर्ष 2016 में विधानसभा चुनाव के समय विधायक प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी वार्षिक पूजा में उपस्थित हुए थे और उनकी विधायक बनने की मनोकामना गोंसाई बाबा ने पूरा भी किया जो भी भक्त सच्चे मन से महाप्रभु से जो भी मांगा वह पूरा हुआ।
वार्षिक पूजा के दौरान लगभग 5 हजार लोग प्रसाद ग्रहण करते है और अपनी श्रद्धा खुशी से सामग्री देते है किसी से कोई मांग नहीं होती है । जोवालभंगा गाँव के सभी लोग वार्षिक पूजा के आयोजन में साथ देते है और दस दिन पहले से ही साफ सफाई और तैयारी में जुट जाते है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View