विधायक के निर्देश पर बेघर परिवारों को हिंदुस्तान केबल्स में दिया गया अस्थायी आशियाना
सालानपुर। चिरेका रेल प्रबंधक की अतिक्रमण हटाओ अभियान आए बेघर हुए लगभग 40 परिवारों को बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने निर्देश पर हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति द्वारा केबल्स के बंद पड़े स्कूलों में अस्थायी रूप से शरण सिया गया है, ।
वही मंगलवार सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, एवं हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महाजन ने सभी परिवारों को भोजन वस्त्र और कम्बल उपलब्ध कराया।
मामलें को लेकर भोला सिंह ने कहा तत्काल कड़ाके की ठंढ को देखते हुए खाली पड़े केबल्स के स्कूलों को विधायक ने निर्देश पर धर्मशाला के रूप निर्माण किया गया है, अबतक लगभग 40 परिवारों को अस्थायी रूप से यहाँ लाया जा चुका है,
और भी परिवारों को जल्द ही यहाँ लाया जाएगा, उन्होंने कहा यहाँ पर दाल, चावल, पेयजल, वस्त, दवा कम्बल समेत जरूरत की अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है, परिवारों का देखभाल हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति द्वारा की जा रही है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View