विधायक ढुलू महतो के पहल पर बाघमारा के डुमरा हॉस्पीटल में कोविड केयर सेंटर हुआ शुरू
धनबाद। बाघमारा विधायक ढुलू महतो के पहल पर बाघमारा के डुमरा हॉस्पीटल में कोविड केयर सेंटर हुआ शुरू। विधायक ने अपने हाथों से किया उद्घाटन। इस मौके पर विधायक के साथ BCCL एरिया-1 के GM, डॉ. मनीष कुमार , बाघमारा BDO,CO सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था होगी। जिस तरह बाघमारा के एक एक स्थान से दर्जनों कोरोना से संक्रमित लोग मिल रहे थे ऐसे में बाघमारा क्षेत्र में एक कोविड केयर सेंटर का बहुत ज्यादा जरूरत था। ये हॉस्पीटल ज़रूरतमंदों के लिए संजीवनी का काम करेगा। जब तक पूरा बाघमारा महामारी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक यह अस्पताल असहाय लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।
विधायक ढुलू महतोने कुछ दिन पहले ही उपायुक्त को पत्र के माध्यम से बाघमारा में तीन कोविड अस्पताल की माँग की थी साथ ही मुख्यमंत्री से विडियो कॉल के द्वारा हुई वार्ता में भी यही मांग दोहराई थी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View