गुप्त सूचना के आधार पर झरिया की ओर से आ रही पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा, 12 सौ क्विंटल अवैध तांबा व स्क्रैप बरामद
धनबाद के तीसरा थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झरिया की ओर से आ रही पिकअप वाहन को पकड़ा। साथ ही चालक कालू यादव को गिरफ्तार कर तीसरा थाना ले आई इसके बाद पुलिस ने वाहन में जाँच किया तो पाया कि कचड़ा चप्पल प्लास्टिक के नीचे 12 सौ क्विंटल अवैध तांबा व स्क्रैप छिपा कर ले जाया जा रहा था, इसके बाद चालक कालू यादव से तीसरा पुलिस ने पूछताछ किया तो चालक ने बताया कि बनिया हीर स्थित धर्मेंद्र साव के कचरा गोदाम से माल लोड कर कोलकाता जा रहा था, तीसरा पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रात्रि में एक वाहन कचरा माल की आड़ में चोरी का लोहा तांबा पीतल खपा रहा है जिसके बाद तैयारी कर उक्त वाहन को पकड़ा गया चालक कालू यादव को कोरोना जाँच के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया।
तीसरा थानेदार बालाजी राजहंस ने बताया कि वाहन मालिक व कचरा गोदाम के मालिक की जानकारी ली जा रही है, जाँच कर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। मौके से पकड़े गए चालक को जेल भेज दिया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View