गाँधी जयंती पर पांडवेश्वर क्षेत्र गाँधी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन के साथ सफाई कर्मियों के बीच सफाई सामग्री का वितरण
पांडवेश्वर । क्षेत्रीय कार्यालय पांडवेश्वर में शनिवार को गाँधी जयंती पर महात्मा गाँधी के चित्र पर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार , एजीएम एके आनन्द , कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद गाँधी जी द्वारा स्वच्छता की पाठ के बारे में महाप्रबंधक ने कहा कि बापू शुरू से स्वच्छता के नायक रहे और साफ सफाई के लिये अपने भक्तों और अनुयायियों को कहते रहते थे । आज हमलोग आजादी के 75 वर्ष में पहुँच गये है लेकिन फिर भी स्वच्छता के प्रति हमलोगों में पूरी जागरूकता नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि पूरे ईसीएल में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है और इस अभियान को हमलोग एक मिशन के तहत लेकर कार्य करे तो बापू की सपनों को साकार स्वच्छता से कर सकते है। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को जुट का थैला, सेनिटाइजर, मास्क का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अधिकारी डॉ० उज्ववल मिश्रा , सतीश कुमार ,सौरभ महानंदा, जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। खुट्टाडीह कोलियरी में स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय के स्थित बापू की प्रतिमा पर भी उनके चाहने वालों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View