अन्न रहते हुए वह भूख से बिलख कर वृद्धा की मौत, वृद्ध अकेली माँ को छोड़ बेटा ससुराल में बस गया था
लोयाबाद(धनबाद ) । वृद्ध रजिया भुईनी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। वह इस उम्र में भी अकेली रहती थी। एक पुत्र है पन्नालाल भुंइया जो ससुराल में जा बसा। माँ की खराब हालात की खबर पा कर पुत्र मौत से ठीक तीन घण्टे पहले आया था।
आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि अन्न रहते हुए वह भूख से बिलख कर वह मर गई। किसी ने कहा कि पड़ोसी कुछ न कुछ खाने को दे जाया करता थे उसी से उसका गुजारा चल रहा था।
पड़ोसियों के बातों से एक बात तो स्पष्ट हुआ कि वृद्धा को आखिरी वक्त में कोई खिलाने वाला नहीं था। वह इतनी कमजोर व लाचार थी कि खुद से खा पाने में भी पूरी तरह असमर्थ हो गए थी। माना जा रहा है कि अन्न सामने रहते हुए वह खा नहीं सकी और वह कमज़ोर होकर इस दुनियाँ से चल बसी।
पीडीएस संचालक अशोक बर्णवाल की माने तो तो अंत्योदय कार्ड वृद्धा का बना हुआ था। राशन भी दिया जा रहा था। वृद्धा रज़िया भुईनी के पति जानकी भुंइया डेढ़ महीने पहले गुजर गया। संतान रहते हुए दोनों यहाँ बेबसी व बेसहारा की जिंदगी जीने को मजबूर थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View