भीषण सड़क दुर्घटना में गैस टैंकर चालक की मौत
अंडाल थानाक्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में गैस टैंकर चालक की मौत हो गयी । राष्ट्रीय राजमार्ग पर आसनसोल से दुर्गापुर जा रहे एक एक गैस टैंकर ने पीछे से एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गैस टैंकर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसी में फंस गए डंपर चालक।
[adv-in-content1]
काफी देर तक जिंदगी और मौत से जद्दोजहद करने के बाद आखिर ड्राईवर की मौत हो गयी । बाद में गैस कटर से गाड़ी को काटकर लाश निकाला गया ।
अंडाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों गाड़ियों को थाने ले आई । मृतक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है । गैस टैंकर रिलायंस कंपनी की बताई जाती है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगे-आगे चल रही ट्रक अचानक किसी कारणवश रुकगयी थी और नियंत्रण खोकर गैसटैंकर ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें टैंकर चालक की मौत हो गयी।
गाड़ी के स्टेयरिंग से चालक का शरीर पूरी तरह से जकड़ गया था और संभवतः इसी से उसकी मौत भी हुई है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View