फ्लाई ऐश फेंक कर तालाब एवं कुँए सहित जमीन की भराई के आरोप में पहुँचे ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड के अधिकारी, प्रदूषण विभाग एवं जिला शासक के प्रतिनिधि
रानीगंज । रानीगंज के मंगलपुर स्थित गिलास फैक्ट्री नामक स्थान में जमीन पर फ्लाई ऐश से जमीन भराई व बालू स्टॉक से प्रदूषण की शिकायत पर गुरुवार को कोलकाता ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल के अलावा डी एल एंड एल आर व के प्रतिनिधि मंडल एवं बी एल आर ओ, प्रदूषण विभाग के अधिकारी ने संयुक्त रूप से उक्त जमीन का सरवेचन किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे मंगलपुर स्थित, इस जमीन पर जमीन मालिक द्वारा फ्लाई ऐश फेंक कर जमीन की भराई किया जा रहा था, यह आरोप नबीनगर के रहने वाले इस स्थान के समीप पेट्रोल पंप मालिक मुस्ताक खान ने लगाते हुए बताया कि महेंद्र शर्मा नामक एक बालू व्यवसाई द्वारा फ्लाई ऐश फेंक कर जमीन का रूप बदलने का प्रयास किया है। इस स्थान पर मौजूद दो पोखर तथा एक कुआं भरने का भी आरोप लगाया ।
परिदर्शन करने पहुँचे ग्रीन ट्रिब्यूनल टीम के अधिकारियों ने बताया इस जगह का परिदर्शन कर उसकी रिपोर्ट विभाग को दी जाएगी एवं शीघ्र ही इसकी व्यवस्था की जाएगी।
दूसरी ओर जमीन मालिक महेंद्र शर्मा ने बताया कि मो0 मुशताक मेरी जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं, मेरे ऊपर लगाये गए आरोप बेबुनियाद है, प्रशासन मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, सच्चाई सामने आ जायेगी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View