पदाधिकारियों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण “कोविड-19 वैक्सीन को लेकर भ्रामक खबरें ना फैलाएं” : पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा
साहिबगंज। बद्वितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत सदर अस्पताल साहिबगंज में प्रातः 10 बजे से हुई। द्वितीय चरण की शुरुआत में आज सदर अस्पताल साहिबगंज में फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों का टीकाकरण किया गया।
इसी क्रम में आज उपायुक्त राम निवास यादव ने कोविशिल्ड वैक्सीन लेते हुए द्वितीय चरण की टीकाकरण की शुरुआत की।
उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया। तत्पश्चात उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्होंने 25 मिनट का समय ऑब्जरवेशन रूम में भी बिताया।
उपायुक्त ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं सभी अफवाहों एवं भ्रांतियों का खंडन किया।
उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक विजय आशीष कुजूर ने भी सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कोविड-19 का वैक्सीनेशन लिय। साथ ही ऑफिस ऑब्जर्वेशन रूम में 25 मिनट का समय बिताया।
पुलिस अधीक्षक के कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़ें एवं दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View