बिहार दिवस पर पत्रकार हुए सम्मानित, अधिकारी हाजिर जनप्रतिनिधि नदारद

बिहार दिवस पर अव्वल प्रतिभा सहित पत्रकार हुए सम्मानित

बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सभी अव्वल प्रतिभागियों सहित तमाम मीडिया कर्मियों को सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया गया। इसमें सभी प्रिंट/ इलेक्ट्रोनिक /डिजिटल मीडिया कर्मियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, कलम -डायरी एवं नगद राशि देकर डीएम अमित कुमार, एसपी अरविंद ठाकुर, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार,डीईओ सुनयना कुमारी एवं अन्य ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. इसके पूर्व बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को विकास दौड़ में सफल प्रतिभागियों को भी डीएम-एसपी ने बतौर इनाम नगद रुपए देकर हौसला आफजाई की  । बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से फुटबाॅल, रंगोली, पेंटिंग, बाॅलीबाॅल, कैरम, कुश्ती, मेंहदी के साथ विभागीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.

के केआरके मैदान में बिहार दिवस उत्सव मनाया गया

रंग बिरंगे बैलून से सजे तोरण द्वार व विशाल पंडाल के बीच बिहार की गौरव गाथा से लेकर लखीसराय की माटी से जुड़ी लोक गीतों पर सभी झूमते रहे. डीएम अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बिहार दिवस कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय कृषि मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया. सभी स्टालों का निरीक्षण कर स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखायी एवं स्वच्छता बैलून भी उड़ाए ।

लगभग सभी अधिकारी ने उपस्थिति दर्ज कराई

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण

समारोह के दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार, एडीएम किशोरी चौधरी, डीईओ सुनयना कुमारी सहित डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, डीएसपीआर श्याम सुंदर कश्यप, सीएस डॉ राजकिशोर प्रसाद, डीपीएम खालिद, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक डॉ. विवेक कुमार सिंह, डीएलओ राजेश कुमार डीपीआरओ मंजू प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर शमीम अख्तर, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीसी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक कुंदन कुमार, राम उदय कुमार, चुनचुन कुमार, रामानुज प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

जनप्रतिनिधि रहे नदारद

गौरतलब हो कि बिहार दिवस कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के साथ मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन, विजय कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार, एमएलए प्रहलाद यादव, एमएलसी संजय प्रसाद सिंह, जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा , नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, उप सभापति प्रो0 सुनील कुमार सहित कई लोगों की उपस्थिति नगण्य रही.

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।