धार्मिक सौहार्द्य बिगाड़ने की कोशिश को मधुपुर वासियों ने किया नाकाम
मधुपुर वासियों ने एक बार फिर धार्मिक सौहार्द्य बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम कर दिया . सोमवार दिनांक 29 जनवरी को मधुपुर स्थित लालगढ़ के पास इमामबाड़ा में आपत्तिजनक सामान फेंक दिए जाने के कारण उत्तेजना फैल गयी. ग्रामीणों के द्वारा लगभग 3 घण्टे तक मधुपुर – सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन खिलाफ नारेबाजी किया गया. घटना की सूचना मिलते मधुपुर अनुमण्डल पदाधिकारी नन्द किशोर लाल व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर 3 घण्टे के मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. ग्रामीणों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया गया.
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी वैसे असामाजिक तत्व को पकड़ा जाएगा जो मधुपुर के सौहार्द को खराब करने का काम कर रही है.मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, समाजसेवी अरविंद तिवारी, इन्स्पेक्टर इंचार्ज विनोद सिंह,वार्ड पार्षद रवि रवानी, आदिल रशीद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. मधुपुर के तमाम धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी बात एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कही.
ग्रामीणों ने कहा कि मधुपुर के आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास बार-बार किया जा रहा है लेकिन प्रशासन अभी तक किसी को नहीं पकड़ पायी है. आपको बताते चलें कि अप्रैल 2017 में भी मधुपुर के बहुत से धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक वस्तु को फेंक कर मधुपुर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा चुका है.
मधुपुर संवाददाता : राम झा
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View