बन्द पड़े पीट का होलेज को अब लोहा तस्कर ने काटा
लोयाबाद कनकनी दो नंबर के बन्द पड़े पीट का होलेज को अब लोहा तस्कर काटना शुरू किया है। इससे पहले गुरुवार को लोयाबाद तीन नंबर में सौ टन का रोपवे ब्रिज को काट कर गिरा दिया गया था। होलेज काटकर चोरी मामले में कनकनी कोलियरी प्रबन्धन द्वारा अज्ञात तस्करों के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। होलेज को रात के अंधेरे में काटा गया है। भारी और मजबूती से की स्थापित के वजह तस्कर पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया है। सिर्फ होलेज का पिनयन को आधा काटा गया है।
आस-पास झाड़ी और जंगल के वजह से तस्करों पर आम लोगों की नजर देर से पहुँच रही है। सुबह जब शौच करने गए लोगों की नजर पड़ी तब कोलियरी प्रबन्धन को खबर की गई। कहा जा रहा है कि कोई नया लोहा तस्कर यादव सिंडिकेट फील्ड में काम करने उतरा है। जो करकेन्द का बताया जाता है।रोजाना इसी सिंडीकेट द्वारा बीसीसीएल के पुरानी पड़ी लोहा धरोहर को काट कर मालामाल हो रहा है और प्रबन्धन के आराम चैन को हराम कर रखा है।
बीसीसीएल अधिकारी को अवगत कराया गया:-थाना प्रभारी
बीसीसीएल अधिकारी से बात हुई है लोयाबाद क्षेत्र में आपका (स्क्रेप) लोहा पड़ा हुआ उसे उठा के अपने गौदाम में रख ले,उन्होंने अस्वस्थ किया है जल्द इसे उठाने का काम किया जाए। लोहा तस्करों पर नज़र बनाए हुए है, विकास यादव थाना प्रभारी लोयाबाद।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View