कोयले की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं ,जीएम एके आनन्द
पांडवेश्वर । ईसीएल में चल रहे कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को सातग्राम क्षेत्र के जेकेनगर साइडिंग का निरीक्षण ईसीएल मुख्यालय की टीम महाप्रबंधक कंट्रोल क्वालिटी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम ने कोयले की गुणवत्ता को परखा और देखा ,इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके आनन्द ने महाप्रबंधक कंट्रोल क्वालिटी प्रशांत कुमार ,टीम के सदस्य आकाश चंद्रा, सुरेशचंद्र पात्रा, कोयला खरीदार एनटीपीसी के रवीन्द्र कुमार ,और सेल के आशीष सरकार को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
महाप्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल ने कहा कि ईसीएल ने समाप्त हुए वितीय वर्ष में अपनी कोयला उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे रह गयी है और हमलोगों को अपनी कोयले की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ,ताकि ईसीएल का कोयला खरीदार बिना सोचे समझे ईसीएल की कोयला को खरीदने में अपनी रुचि दिखाये ,महाप्रबंधक सातग्राम क्षेत्र ने कहा कि में एसईसीएल से आया हूँ ईसीएल की कोयला गुणवत्ता में बहुत अच्छी है और कोयले की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे और खरीदार को अच्छी कोयला उपलब्ध कराते रहेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के सेल्स प्रबंधक ब्रजेश सिंह ,क्वालिटी प्रबंधक निथींन बिजली समेत अन्य उपस्थित थे ,इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिये वृक्षारोपण भी किया गया ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View