नियोजन की मांग को लेकर श्रमिक के शव को रखकर धरना प्रदर्शन
आश्रित के नियोजन की मांग को लेकर पिट गेट पर मृत श्रमिक का शव रख धरना प्रदर्शन,,,,
पुटकी ।आश्रित के नियोजन की मांग को लेकर पुटकी बलिहारी क्षेत्र के 10/12 पिट बलिहारी गेट, पर मृत श्रमिक राममुरारी का शव रख कर धरना दी जा रही है ।समाचार लिखे जाने तक कोई फैसला नहीं हो पाया है ।
मृतक राममुरारी बलिहारी 10/12 पिट में ट्रामर के पद पर कार्यरत थे शनिवार को प्रथम पाली में प्रातः करीब 9 बजे अचानक पेट दर्द होने के बाद पुटकी 13 नंबर स्थित अपने घर पुत्र को सूचना देकर बुलाया जिसके बाद उसे कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद भेज दिया गया।
चिकित्सकों द्वारा रविवार को स्थिति गंभीर बताते हुए उसे अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गई जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बाद में संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में आश्रित के नियोजन की मांग को लेकर परिजन शव को पिट गेट पर रख कर धरने पर बैठ गए ।
संयुक्त मोर्चा नेताओं की क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राहुल कुमार मंडल, कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह एवं परियोजना पदाधिकारी एस सी सरकार के बीच घण्टों चले वार्ता का देर शाम तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया ।मामला नगदा से स्थानांतरण के वर्षों बाद सेवा संचिका नहीं आ पाने के कारण आगे नहीं बढ़ पाया ।
फैसला नहीं हो पाने के कारण शव पिट गेट पर ही रखा हुआ है ।
वार्ता में संयुक्त मोर्चा के प्रमोद कुमार साव, निवर्तमान वार्ड 10 पार्षद देवाशीष पासवान, नशा उन्मूलन महिला समिति अध्यक्ष सुंदरी महतो, संतोष प्रजापति, बिग साव,संजय पासी,पिंटू सोनी, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष पासवान, अली अहमद,संतोष सिंह, रामविलास राम जी आदि शामिल थेँ।,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View