पेड़-पौधो के बिना मानव जीवन की कल्पना व्यर्थ – पंकज सिंह

नितुरिया -क्लीन एंड ग्रीन अभियान का पालन करते हुए नितुरिया पुलिस ने थाना परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए. थाना प्रभारी पंकज सिंह ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए फलदार पौधे लगाए. इसके अलावे पुलिस अधिकारी व सिविकी पुलिस जवानों द्वारा शीशम, अमरुद, आम आदि के पौधे लगाए गए. इस दौरान थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे स्वस्थ्य जीवन के लिए अहम् है, क्योंकि इससे पर्यावरण शुद्ध रहता है, जिससे हमें स्वच्छ वातावरण मिलता है. वर्तमान में जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है और पेड़ों की कटाई हो रही है, उससे पर्यावरण का काफी ह्रास हुआ है. जो मानव जीवन के लिए अत्यंत नुकसानदायक है.
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के बिना हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है. इसलिय प्रत्येक को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने चाहिए, जिससे की हम अपने आने वाली पीढियों को एक स्वच्छ वातावरण दे सके. पौधे लगाने के साथ ही उन्होंने उन पौधों की संरक्षा को बेहद जरूरी बताया और कहा कि यह जिम्मेवारी हमसभी की है, इसके बिना क्लीन एंड ग्रीन अभियान सफल नहीं हो सकता है. मौके पर थाना प्रभारी पंकज सिंह के साथ एएसआई पूर्णेन्दु मुखर्जी, एएसआई विधान मंडल सहित सिविक पुलिस के जवान शामिल थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View