मरीजो ने उठाया निःशुल्क नेत्र जाँच का लाभ
सीतारामपुर के अपर बाजार स्थित आदर्श शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में गैर सरकारी संस्था दुर्गापुर नव शुभ चेतना के द्वारा गरीब मरीजों का निःशुल्क नेत्र जाँच किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सक डॉ.याकुब अंसारी और सहायक चिकित्सक डॉ.गणेश सरकार अपने मेडिकल टीम के चार सदस्यों के साथ लगभग 61 मरीजों के नेत्र जाँच किए।
इस सामाजिक कार्य में विशेष रूप से श्रीमती बर्नाली चौधुरी,श्रीमती अंजली सरकार, प्रियंका चौधरी, अनुप मुखर्जी, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, इंद्राणी चौधुरी, श्रीमती बुला चौधरी, प्रेरणा चौधुरी, संजय गुप्ता, अमित टिबरेवाल और श्याम साव उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाया।
संस्था के अनुप मुखर्जी ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और इस तरह का निःशुल्क शिविर हर गरिबी तपके के इलाकों में किया जाता है। अगला शिविर पुराना सीतारामपुर में लगाया जायगा। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर माह के बाद जगह-जगह शिविर लगाया जाता है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						