हिंसक हो सकती है दुर्गापुर नगर निगम चुनाव – दिख रहे हैं आसार
सीपीएम प्रार्थी के घर के सामने गोली की घटना से इलाके में उत्तेजना।
दुर्गापुर: न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत एमएमसी केबीटु बाजार के त्रिकोन पार्क के समीप रात में चली गोली ।
सीपीएम प्रार्थी के घर के सामने चली गोली
सीपीएम के 23 नंबर वार्ड प्रार्थी धनंजय भट्टाचार्य के घर के सामने देर रात को गोली चलने की घटना से इलाके में उत्तेजना माहौल बन गया।
बुधवार की देर रात को सीपीएम के प्रार्थी धनंजय भट्टाचार्य के घर के समीप तीन गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी। ।
लोगों को इसके बाद घर से बाहर निकल कर देखा तो बदमाश भाग निकले थे ।
घटना की सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध जताया।
रात के 12 बजे तीन गोली चली थी

धनंजय भट्टाचार्य के पड़ोसी सुकुमार ने बताया कि करीब 12:00 बजे के समीप तीन गोली की आवाज सुनाई पड़ी ।
तुरंत निकल कर देखा मगर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण देख नहीं पाए ।
गोली चली थी वहां पर गोली का निशान पाया गया ।
नाटक कर रही सीपीएम
उस वाड के तृणमूल के प्रार्थी देवव्रत साईं ने बताया कि या सीपीएम का नाटक है।
15 सालों से यह वार्ड सीपीएम के कब्जे में था मगर वार्ड में कोई काम नहीं हुई है।
जिसके चलते ही मनुष्य की सहानुभूति पाने के लिए यह घटना कराई गई है पुलिस घटना की जांच करें दोषियों को पकड़े
दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के हिंसक होने के आसार है
आगामी 13 अगस्त को दुर्गापुर नगरनिगम के चुनाव होने हैं।
इससे पहले भी माकपा कर्मी एवं उसके घरों पर हमले हो चुके हैं।
कुल मिलकर जो परिस्थिति बन रही है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में हिंसा की खबरें आ सकती है।
-दुर्गापुर संवाददाता
अपनी राय दें Sorry, there are no polls available at the moment.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View