नव विवाहिता का अपने पति के साथ न रह कर प्रेमी के साथ रहने की जिद का मामला थाना पहुँचा, थानेदार भी समझाने में रहे विफल
लोयाबाद । एक नव विवाहिता का अपने पति के साथ न रह कर प्रेमी के साथ रहने की जिद का मामला रविवार की देर रात थाना पहुँचा। पुलिस ने विवाहिता के प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस और विवाहिता के परिजन रात से विवाहिता को समझाते समझाते थक गए लेकिन विवाहिता, प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही है। प्रेमी भी विवाहिता से शादी करने को तैयार था।
जानकारी के मुताबिक विवाहिता का मायका दरिदा बस्ती में है। करीब छह माह पहले उसकी शादी लोयाबाद में हुई है । शादी से पहले ही मदनाडीह के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाहिता की मर्जी के खिलाफ माता-पिता ने उसकी शादी कर दी। ससुराल तो वह जरूर आयी लेकिन वह अपने पति के साथ रहने से साथ साफ इंकार कर दी। मामला इतना तुल पकड़ा कि रात में ही लोग थाना पहुँच गए।
काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तोअंत में सोमवार को पुलिस ने विवाहिता को उसके माता-पिताको सौंप दिया। युवती अपने मायके आ गयी है जहाँ उसका रो-रो कर बुरा हाल है। माता-पिता और घरवाले समझाने पका पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह अब भी प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View