बाँसजोड़ा कोलियरी वर्कशॉप में नवनिर्मित शेड का उद्वघाटन सिजुआ जीएम आशुतोष द्विवेदी ने फीता काटकर किया
लोयाबाद स्थित बाँसजोड़ा कोलियरी वर्कशॉप में शनिवार को नवनिर्मित शेड का उद्वघाटन सिजुआ जीएम आशुतोष द्विवेदी ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व जीएम ने विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में शेड बन जाने से तकनीशियन यहाँ अपना काम आसानी से कर सकेंगे। शेड में चैन पुल्ली भी लगाया गया है जिससे भारी भरकम मशिनो के मरम्मत कार्य में सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान बासँजोड़ा कोलियरी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैदर मियाँ के सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावविनी विदाई दी गई। जीएम आशुतोष द्विवेदी ने हैदर को शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने हैदर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हैदर एक इमानदार और कर्मठ व्यक्ति है, इन्होंनें अपने कार्यकाल में कभी परेशानियों से समझौता नहीं किया बल्कि उससे डटकर मुकाबला किया।
मौके पर एजीएम अवधेश कुमार, के आर सत्यार्थी, एरिया सिविल इंजिनियर राजेश कुमार, बाँसजोड़ा एजेंट जयंत कुमार जैसवाल, लोयाबाद कोलियरी एजेंट सतेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रबंधक अमि आभार, अभियंता ए के पाण्डेय, अनूप डुंगडुंग, मुकेश कुमार, बब्लू कुमार, अमरेन्द्र सिंह, सिजुआ एरिया एसीसी मेंबर रवि चौबे, दिनेश रवानी, मनोज मुखिया आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View