नए थानेदार विकास यादव ने पदभार संभाला,पूर्व थानेदार को दी गई विदाई
लोयाबाद थाने में बुधवार को नए थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने पदभार संभाला । लोयाबाद के पूर्व थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू व अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसके पूर्व यादव टुण्डी थाना में पदस्थापित थे। विकास कुमार यादव 2018 बैच के दरोगा है। लोयाबाद थाने में थाना प्रभारी के रूप में इनकी पहली पोस्टिंग है।
नए थानेदार से जनता को काफी उम्मीद है
नए थानेदार विकास कुमार यादव के सामने लोयाबाद क्षेत्र की कई चुनौतियाँ पड़ी हैं। लोयाबाद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही हत्याओ पर रोक लगाना इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। क्षेत्र में आए दिन गोली बम चलते है इस पर अंकुश लगाना भी पुलिस के लिए जरूरी है। इतना ही नहीं लोयाबाद क्षेत्र में रात के अंधेरे में कोयले की तस्करी ,लोहा तस्करी, शराब के अवैध धंधे ,जुए अड्डो पर लगाम लगाना चुनौतीपूर्ण भरा होगा। दुकानों और मकानों में भी हो रही चोरियो पर लगाम के साथ-साथ घटित घटनाओं का उद्वभेदन भी जरूरी होगी। लोयाबाद की जनता को नए थानेदार से काफी उम्मीदें है। प्रभार संभालने के बाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि लोयाबाद क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
जॉब में ट्रांसफर पोस्टिंग लगी रहती है:-पूर्व थानेदार
वहीं पुलिस कर्मियों ने लाइन क्लोज हुए थानेदार चुन्नू मुर्मू को विदाई दी गई।थाना स्टाफ ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान लाइन क्लोज हुए थानेदार ने कहा इस जॉब में ट्रांसफर पोस्टिंग लगी रहती है। मौके पर एसआई नीलेश सिंह,दिवाकर प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार मिश्र, प्रताप उरांव, भुवनेश्वर उरांव, मंगरा उरांव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View