श्रावणी मेला हेतु जसीडीह, बैद्यनाथधाम तथा सुल्तानगंज के लिए दो जोड़ी अतिरिक्त तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेनें
श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की निकासी हेतु जसीडीह, बैद्यनाथधाम-सुल्तानगंज में दो जोड़ी अतिरिक्ततीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
08611 द्वि-साप्ताहिक राँची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 15.07.2019 से 07.08.2019तक (08फेरे) सोमवार और बुधवार को राँची से 22.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 13.40 बजे भागलपुर पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 05.00 बजे होगा।
[adv-in-content1]
08612 भागलपुर-राँची द्वि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल 16.07.2019 से 08.08.2019 तक (08फेरे) मंगलवार और गुरुवार को 14.20 बजे भागलपुर से खुलेगी और अगले दिन 04.00 बजे राँची पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 22.05 बजे होगा।
03561/03562 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)19.07.2019 से 09.08.2019 तक (04फेरे) आसनसोल और पटना दोनों ओर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। यह स्पेशल आसनसोल से 16.50 बजे और पटना से 23.55 बजे खुलेगी।
इन दोनों जोड़ी ट्रेनों में साधारण दूसरी श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के डिब्बे होंगे।।
सौजन्य : आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View