लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से एक न्यू लियो क्लब की स्थापना की गई
लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से एक न्यू लियो क्लब का स्थापना की गई। इस स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन जिला पाल सत्यानंद पात्रों ने की। इस क्लब में कुल 50 युवाओं ने शपथ लिया ।
प्रथम अध्यक्ष पद योगेश खंडेलवाल को शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर जिला पाल पात्रों ने कहा बुनियादी तौर पर लायंस क्लब रानीगंज अपने आप में एक महत्त्वपूर्ण क्लब है।
61 वर्ष की इतिहास इस क्लब के साथ है विभिन्न तरह के समाज सेवा कार्यों के लिए इस क्लब ने अपना विशेष स्थान बनाई है ऐसे में युवाओं को जोड़कर इस क्लब ने एक नयाब काम किया है जिस संस्था का बुनियाद मजबूत होता है वह संस्था काफी तेजी से आगे बढ़ती है ।
आज पूरा देश युवाओं के हाथ में है लियो क्लब के संयोजक संस्थापक स्वपन कुमार लॉयल्का ने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब की ओर से पहले भी लियो क्लब चलाई जाती थी लेकिन बंद हो गई थी ।
बरसो बाद हम लोगों ने प्रयास किया और युवाओं को लाइंस पर क्लब के प्रति एक समय देखा उन्हें मैंने जोड़ने का काम किया है इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस के बसु सुशील कुमार गनेड़ीवाला संजय बाजोरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह, दिलीप कुमार सिंह प्रमुख ने भी इस संस्था को खोलने में अहम भूमिका निभाई बैठक की अध्यक्षता राजेश जिंदल ने किए प्रतिवेदन राजेश साव ने प्रस्तुत किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

