पाये गए सात मोतीयांबिंद के मरीज
क्षेत्रीय सामाजिक संस्था यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी सीतारामपुर की ओर से तथा आसनसोल महात्मा गाँधी सेवा संस्थान के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन मौलाना आजाद एफपी स्कूल में रविवार को किया गया। जहाँ 109 लोगों ने नेत्र जाँच शिविर का लाभ उठाया। जिसमें से 7 मरीजो में मोतीयांबिंद की शिकायत पाई गई।
जिसका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। मौके पर संस्था के सचिव मोoसद्दाम अली ने बताया कि यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी सीतारामपुर की ओर से सालों भर सामाजिक क्षेत्र में कार्य किए जाते है, इसके तहत रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादी में सहायता, शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का अहम योगदान रहता है।
इसके अलावा सफाई एवं विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते है। नेत्र जाँच शिविर को सफल बनाने में यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी सीतारामपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील रजक, उप-सचिव कलीम अशरफ खान, मार्गदर्शक इम्तियाज़ अहमद, सदस्य संदीप रजक, मोoइस्तयाक, आरिफ़ खान आदि का अहम योगदान रहा।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View