दशवी वर्ग की बच्चियों को लिए एनबीजेके ने किया नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत
दशवी वर्ग के छात्राओं के लिए नव भारत जागृति केंद्र बहेरा चौपारण ने निःशुल्क कोचिंग का शुरुवात किया। पहले फेज में संस्थान ने 10 स्थानों पर कोचिंग की शुरुवात किया है, जिसमे गरीब बच्चियों को गणित, विज्ञान व अंग्रेजी की शिक्षा दिया जा रहा है। इस संदर्भ की जानकारी देते हुए प्रबंधक बिरेन्द्र सिन्हा ने बताया हमारे संस्था संस्थापक गिरजा सतीश जी के दुर्गामी सोच का परिणाम है कि गरीब बच्चियो को निःशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है। बताया कि एसबीआई जेनरल इन्सुरेंस के वित्तिय सहयोग से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है जिसमे प्रखण्ड के लगभग 400 बच्चियां रेमेडियल कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रही है। अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय मानगढ़, कस्तूरबा बालिका आवासीय उच्च विद्यालय मानगढ़, बिरसा उच्च विद्यालय डुमरी, विश्वकर्मा बालिका उच्च विद्यालय पाण्डेयबारा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पपरो, कन्या मध्य विद्यालय चौपारण, उच्च विद्यालय इंगुनिया, चंद्रकला डागा उच्च विद्यालय केवलिया आदि केंद्रों कोचिंग संचालित है। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सनाउल्ला अंसारी ने बताया कि दो घंटे का प्रतिदिन हमारे शिक्षको द्वारा बच्चो को पढ़ाया जाता है। शिक्षक शशि भूषण सिंह, किशोर राणा, लोकेश सिंह, पूजा कुमारी आदि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों जो पढ़ाई से वंचित थी उनके लिए ये कोचिंग वरदान साबित हो रहा है। कोचिंग खुलने से छात्राओं में खुशी की लहर है। बच्चो ने एनबीजेके व एसबीआई जेनरल इन्सुरेंस के प्रति आभार प्रकट किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View