राष्ट्रीय स्तर की महिला साईकिल चालक, राज्यभर में घूम-घूम कर कर रही है तृणमूल के लिए चुनावी प्रचार
सालानपुर । बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बंगाल के साथ-साथ महिलाओंं के लिए गौरव और प्रेरणास्रोत है, उक्त बातें बंगाल की धरती पर जन्मी भारत की पहली महिला साइकिल चालक प्रोनिता दास ने शुक्रवार को बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कालीपत्थर गाँव में तृणमूल प्रार्थी विधान उपाध्याय की चुनावी प्रचार में कही, उन्होंने कहा जन्म से मृत्यु तक आम जनता के लिए योजना लागू करने वाली ममता बनर्जी और बंगाल पहला राज्य है । ऐसी नेत्री को तीसरी मुख्यमंत्री के रूप में पुनः पाने के लिए26दिसंबर 2020 से राज्य के23जिलों में साइकिल चलाकर पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की परियोजनाओं का प्रचार की अभियान शुरू किया हूँ। प्रोनिता दास ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता और विशेष रूप से महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, वास्तव में उन्होंने ही सोनार बांग्ला का निर्माण किया है। ममता दीदी महिलाओं का बहुत सम्मान करती हैं, मैं खुद एक महिला हूँ इसलिए मैं चाहती हूँ कि ममता बनर्जी की सरकार फिर से महिलाओं और विकास के हित मुख्यमंत्री बनें, चार दिनों से बारबनी विधानसभा के धरतीपुत्र विधान उपाध्याय के लिए विभिन्न गाँवों और चौराहों पर प्रचार कर रही हूँ, गाँवों में चुनाव प्रचार अभियान में भाग ले रही हूँ, साथ ही केंद्र सरकार के लुभावने वादों से जनता को सचेत कर रही हूँ, उन्होंने महिला शक्ति की परिभाषा देते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के विरुद्ध आज पूरा भाजपा का कुनबा बंगाल में उतर चुकी है, और एक ही प्रयास है कैसे ममता बनर्जी को परास्त करू, किन्तु बंगाल की धरती ने हार बार इतिहास लिखा है, एक बार फिर बंगाल की बेटी ही इतिहास लिखेगी।
उन्होंने कहा यह 70 हजार की जर्मन साईकिल मुझे दीदी ने ही भेंट किया है, जिससें में अनेकों देश और पूरा भारत भ्रमण कर चुकी हूँ, महिला हूँ इसीलिए एक महिला का सम्मान करती हूँ, बंगाल से ज्यादा किसी भी राज्य में महिला सुरक्षित नहीं है, ममता बनर्जी ने सभी बेटियों को सम्मान दिया है । मौके पर बाराबनी तृणमूल प्रार्थी विधान उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View