क्रिसमस सेलिब्रेशन पर वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
सोमवार की सुबह को दुर्गापुर इस्पात नगर के विद्यासागर एवेन्यू में लिटिल पर्ल प्री स्कूल की ओर से प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन एवं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के करीब 60 से अधिक नन्हे छत्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हें बच्चों के लिए वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 9 इवेंट रखा गया था ।
अभिभावकों में खासकर माताओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजीत की गई। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों द्वारा सांता क्लॉज़, मरियम ,जोकर, का वेशभूषा धारण कर मनोरजंन किया जो आकर्षक का केंद्र रहा। स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार राम ने बताया कि हर वर्ष ही क्रिसमस पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है।
जहाँ बच्चों द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता के साथ-साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है ।मौके पर स्कूल शिक्षिका रूमी चटर्जी, लिपिका प्रमाणिक ,पूजा मिस आदि ने सफल भूमिका निभाई।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View