भाजपा छोड़ तृणमूल में गयी नमिता साव की हुई घर वापसी
भाजपा के पूर्व उम्मीदवार टीएमसी पुनः भाजपा में
रानीगंज-रानीगंज बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर 88 के नगर निगम के पूर्व भाजपा उम्मीदवार नमिता साव टीएमसी छोड़ पुनः भाजपा में लौट गयी। भाजपा के नए चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर नमिता साव को भाजपा का झंडा लेकर दल में पुनः शामिल किया गया।
इस मौके पर भाजपा के नेशनल काउंसिल के सदस्य ओंकार केसरी ,विधानसभा के संयोजक संजीव मोहंती रानीगंज मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, रानीगंज मंडल के संयोजक राजेश मंडल, रानीगंज के महासचिव दिनेश सोनी उपाध्यक्ष अलख देव पांडे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सागर राय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुये मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि नमिता साव पूर्व में रानीगंज भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी है । नगर निगम के चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार रही थी। कुछ समय पूर्व वह टी एम सी में चली गई थी, मगर पुनः गुरुवार को की संध्या वह भाजपा में शामिल हो गई।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रही है भाजपा का जनाधार और बढ़ती जा रही है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नमिता साव का वापस दल में आना है ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View