नकडाजोड़िया की बेटी अपनी ससुराल आसनसोल में चढ़ि दहेज की बलि
आसनसोल/सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ ग्राम पंचायत नकडाजोड़िया गाँव की एक बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा बलि चढ़ा दी गई, ऐसा आरोप परिजनों ने बेटी के परिवार वालों पर लगाया है।
मामला आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत श्रीनगर इलाके की है, जहाँ ससुराल में फंदे से लटका नव विवाहिता का शव बरामद किया गया है।
पूरे प्रकरण में युवती के परिजनों ने पुत्री के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर बताया जात है की सालानपुर थाना अंतर्गत नकडाजोड़िया निवासी सत्यनारायण महरा की पुत्री सोनिया महरा की विवाह सात माह पूर्व वर्ष 2022 में आसनसोल के श्रीनगर निवासी सुरेश दास के पुत्र रोहित दास से हुई थी।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही मेरी बेटी सोनिया का पति एंव परिजन युवती पर और अधिक दहेज की दबाव के साथ बदसूरत होने का ताना देते थे।
परिजनों ने बताया दामाद रोहित दास बाइक समेत अन्य चीजों की निरंतन मांग के साथ सोनिया को प्रताड़ित करता था।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि दामाद रोहित के एक परिजन ने उन्हें फोन कर के जानकारी दी कि उनकी बेटी ने ससुराल में फांसी लगा ली है।
खबर पाकर मृतिका सोनिया के परिजन बेटी के ससुराल पहुँचे जहाँ देखा घर पर ताला बंद है , पता चला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
वही मामले को लेकर मृतिका सोनिया के परिजनों का आरोप है की दामाद रोहित एंव उनके परिवार के लोगो ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर कर रस्सी से टांग दिया है।
इधर मामले में पुलिस आरोपी पति रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ और मामले की जांच कर रही है।
वही घटना के बाद से ही रोहित के परिजन घर से फरार है। वही दूसरी और घटना की खबर पाकर मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजन जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View