29 तारीख को जिले में मतदान के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा कड़ी, 42 नए नाका पॉइंट बनाए गए
बंगाल एव झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र रूपनारायणपुर चेकपोस्ट में चल रहा है नाका चेकिंग
सालानपुर -आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर कई नए नाका प्वाइंट बनाए गए हैं। सीमावर्ती इलाकों से क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की जाँच की जा रही है। पुलिस प्रशासन प्रयास कर रहा है कि बाहर से आने वाले आपराधिक तत्वों को रोका जा सके ।
42 नए नाका प्वाइंट बनाए गए हैं
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आसनसोल से जुड़े झारखंड व बंगाल के अन्य जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में नए 42 नाका प्वाइंट बनाए गए हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र रूपनारायणपुर चेक पोस्ट एव डिबुडीह चेकपोस्ट सीमा पर नए नाका चेकिंग प्वाइंट बनाए गए थे।
जिला प्रशासन के ओर से भी नाका प्वाइंट पर 24 घंटे की निगरानी के लिए निगरानी टीम बनाई है। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि अवैध धन व हथियारों के राज्य या जिले में प्रवेश करने से रोकने के लिए नाका चेकिंग जारी है।
बंगाल एवं झारखंड के सीमावर्ती रूपनारायणपुर में चेकिंग बढ़ा दी गई है । इस विषय में एडीसी अनमित्र दास ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ जिले में विशेष ध्यान केंद्रित है। आयोग के आदेशों का निष्पक्ष पालन और शांतिपूर्ण चुनावों के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए आसनसोल-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में कई वॉच टावर व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चप्पे -चप्पे पर निगरानी चल रही है। आसनसोल में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया है इसी लिए । सीमावर्ती क्षेत्र में नामांकन से लेकर चुनाव पूरे होने तक आयोग के निर्देश पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि सलानपुर क्षेत्र में हाल ही में हुयी अपहरण एवं लूट की घटना से सीमा पर तैनात पुलिस की काफी किरकिरी हुयी थी और चुनाव के दौरान सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग गए थे
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected