एक करोड़ की लॉटरी विजेता की रहस्यमय मौत: तृणमूल नेत्री पर हत्या का आरोप, आरोपी ने बताया चोरी का प्रयास
कुल्टी: आसनसोल कुलटी थाना क्षेत्र के बराकर लखियाबाद वार्ड संख्या 67 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ तृणमूल कांग्रेस की पूर्व बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी के घर के पिछले दरवाजे के पास 26 वर्षीय कार्तिक बाउरी का शव लहूलुहान अवस्था में मिला है। कार्तिक को छह महीने पहले ही एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी और वह अपनी गर्भवती पत्नी की ख्वाहिश पर उस पैसे से घर बनवा रहा था।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक कार्तिक के परिजनों ने सीधे तौर पर इलाके की पूर्व तृणमूल बोरो चेयरपर्सन बेबी बाउरी पर कार्तिक की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या करवाने और शव को अपने घर के बाहर फेंक देने का आरोप लगाया है। उनका मानना है कि शव को वहां इसलिए फेंका गया ताकि यह लगे कि कार्तिक की मौत किसी दुर्घटना या चोरी के प्रयास में हुई है। परिजनों का कहना है कि एक करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद कार्तिक को पैसे की कोई कमी नहीं थी, वह अपना घर बनवा रहा था, इसलिए उसके चोरी करने जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
बेबी बाउरी ने आरोपों का खंडन किया
हालांकि, बेबी बाउरी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि कार्तिक बाउरी देर रात अपने मुंह पर गमछा बांधकर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था। उनके घर के बरामदे में सो रहे बच्चों में से एक के कार्तिक के पैर से दब गया, जिसके बाद बच्चों ने “चोर-चोर” चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कार्तिक दीवार फांदकर भागने की कोशिश में घर के बाहर दरवाजे के सामने बनी सीढ़ियों पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोग और कार्तिक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और रहस्य का माहौल बना दिया है। एक तरफ जहां एक करोड़ की लॉटरी जीत चुके युवक की मौत है, वहीं दूसरी तरफ हत्या और चोरी के प्रयास की दो बिल्कुल विपरीत कहानियां सामने आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब हत्या और हादसा दोनों एंगल से गहन छानबीन शुरू कर दी है ताकि इस रहस्य से जल्द से जल्द पर्दा उठ सके। कार्तिक की मौत अब एक गहरा रहस्य बन गई है, जिसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

Copyright protected

