मैं भी रिपोर्टर नियम व शर्तें

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क पर अब हर पाठक अपने क्षेत्र का न्यूज़ अपलोड कर सकते हैं । न्यूज़ अपलोड करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें ।

1. न्यूज़ हिन्दी में और साफ-साफ लिखें । वर्तनी की अशुद्धि कम हो ।

2. हर न्यूज़ के साथ अप दो फोटो अपलोड कर सकते हैं । जिस फोटो को फ्रंट में देना चाहते हैं उसे पहले अपलोड करें ।

3. फोटो का साइज़ – 600 X 15 रखें । किसी फोटो एडिटर ऐप से पहले फोटो को रिसाइज़ कर लें । चौड़ाई – 600 px और ऊंचाई – 315 px रखें ।

4. अपने खबर से संबधित श्रेणी या शहर को श्रेणी में से चुन लें ।

5. यदि उचित श्रेणी या आपके शहर/गाँव का नाम लिस्ट में मौजूद नहीं है तो खबर के शुरुआत में ही शहर का नाम लिखें । छोटा शहर होने पर जिले का नाम भी लिखें ।

6. न्यूज़ में आपका  नाम, ईमेल , और व्हाट्सऐप नंबर अनिवार्य किया हुआ है ।

7. एक बार में एक ही न्यूज़ डालें । अनावश्यक , किसी की बुराई अथवा स्वयं के महिमामंडन  वाले न्यूज़ न डालें ।

8. आपके द्वारा भेजे गए न्यूज़ सभी के लिए उपयोगी होने पर हमारे डेस्क एडिटर उसे प्रकाशित करेंगे और “बिना पुष्टि और असंपादित” के टैग से प्रकाशित होंगे ।

9. केवल वही खबरें पोस्ट करें जिसे आपने अपनी आँखों से देखा हो और अपने मोबाइल से फोटो ली हो ।

10.  सुनी-सुनाई , कहीं से कॉपी-पेस्ट या किसी सोशल मीडिया से वाइरल कोई खबर न पोस्ट करें ।

11 . लगातार अच्छी खबर भेजने वाले को पत्रकार का दर्जा दिया जा सकता है ।

12. लगातार बेकार व अनावश्यक खबर पोस्ट करने वाले को ब्लॉक कर दिया जाएगा ।

कोई असुविधा होने पर या विशेष जानकारी के लिए इस पते पर मेल करें – [email protected]

खबर पोस्ट करने के लिए पेज पर जाएँ

Last updated: अक्टूबर 12th, 2019 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें