चौरंगी फाड़ी चालक का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका
कल्यानेश्वरी। कुल्टी थाना अंतर्गत राजमार्ग पर स्थित चौरंगी पुलिस फाड़ी में निजी वाहन चालक के रूप में कार्यरत सुभम उर्फ अखिलेश कुमार सिंह की शव बरामद की गई है, घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की देर संध्या हीरापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दामोदर नदी रिवर साइड से सुभम की क्षत विक्षत शव बरामद की है। प्रथम दृष्टया से मामला अगवा कर निर्मम का प्रतीत होता है। पुलिस वाहन चालक अखिलेश कुमार सिंह उर्फ़ शुभम सिंह बीते 16 अप्रैल रविवार से लापता बताया जा रहा था, शुभम सिंह हीरापुर थाना क्षेत्र के न्यू टाउन इलाके का रहने वाला है, वर्तमान में शुभम चौरंगी फाड़ी में अस्थाई चालक के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को हीरापुर पुलिस ने भूतनाथ मंदिर के समीप से मृतक सुभम की मोटरसाइकिल बरामद की थी और मंगलवार को शव बरामद हुई। इधर हीरापुर पुलिस ने शव को जप्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वही मामले को लेकर लोगों में हत्या की चर्चा जोरों पर है, कयास लगाया जा रहा है कि सुभम की हत्या कर उसके शव को दामोदर नदी के किनारे फेक दिया गया है।
Copyright protected