पंजीकरण के उपरांत मिलेगी सरसो का बीज : राकेश कुमार
प्रगतिशील कृषक का चयन कर ब्लॉक चैन मनेजमेंट के आधार पर पंजीकरण उपरान्त प्राप्त ओटीपी के आधार पर बीज वितरण करने का जिला मुख्यालय से दिशा-निर्देश दिया गया है। उक्त जानकारी प्रखंड के बीटीएम राकेश कुमार ने देते हुए कहा कि जो किसान पहले पंजीकरण करेगा, उसे सरसो का दो किलो का पैकेट निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौपारण प्रखण्ड अन्तर्गत राई प्रत्यक्षण मिनीकिट 500 यूनिट (पर पैक 2 किलो) लक्ष्य प्राप्त है। जिसका रब्बी मौसम में प्रगतिशील किसान का चयन कर ब्लॉक चैन मनेजमेंट के आधार पर पंजीकरण उपरान्त प्राप्त ओटीपी के आधार पर बीज वितरण किया जाना है।
जिन किसानों का पंजीकरण अभी तक नही हुआ है, वह प्रज्ञा केंद्र या ब्लॉक में बीटीएम से मिलकर ब्लॉक चेन में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्हें 48 घण्टा के बाद बीज मिल सकेगा। प्रगतिशील कृषक के चयन हेतु निम्नवत रूप से मानदण्ड निर्धारित किया गया है। जिसमें वैसे किसान का चयन जो 3 साल के अन्दर प्रत्यक्षण लाभ नहीं लिये हो, वैसे कृषक जो लाइन से लगाने एवं प्रत्यक्षण प्लॉट दिखाने में सक्षम हो, ब्लॉक चैन मॅनेजमेंट अर्न्तगत पंजीकरण अनिवार्य है। बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, राजस्व भूमि रसीद की छायाप्रति, कलस्टर अपरोच को वरियता दी जायेगी, पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर चयनित प्रगतिशील कृषक को बीज उपलब्ध कराया जायेगा, कोविड 19 नियम का पालन एवं मास्क लगाना अनिवार्य रूप से पालन करने वाले किसान को बीज का वितरण 7 नवम्बर को ब्लॉक परिसर में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
Copyright protected